ब्‍लॉग के बारे में (About my Blog)

ब्‍लॉग के बारे  में
राजस्‍थान एक विस्‍त़त भूभाग में फैला जैव एवं वानस्‍पतिक विविधताओं से भरा प्रदेश हैं | प्रदेश के उत्‍तर - पश्चिम में विशाल थार का रेगिस्‍तान फैला हुआ हैं तो पूर्वी व दक्षिणी भाग पहाड़ी व पठारी हैंा  इसी भौगोलिक विविधताओं के बीच यहां पर जैव विविधताओं की भी भरमार हैं, हालांकि पानी की कमी व गर्म जलवायु के कारण थार के रेगिस्‍तान में बडृे पेड् बहुत कम संख्‍या में पाये जाते हैं, तथा‍पि स्‍थानीय पारिस्थितिकी अनुसार छोटे व मंझले आकार के पौधे व झाडियां बहुतायत से पायी जाती हैं | 

                     ब्‍लाॅग के माध्‍यम से राजस्‍थान, विशेषकर मरूस्‍थल में पायी जाने वाली वनस्‍पति व जीव जन्‍तुओं की जानकारी, स्‍थानीय नाम, गुणधर्म, तथा उपलब्‍धता की जानकारी देना मुख्‍य उददेश्‍य रहेगा  ा 




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें