इंद्रायण (Citrullus colocynthis)
इंद्रायण राजस्थान के थार मरुस्थल में पायी जाने वाली एक मौसमी लता है। यह तरबूज की बेल से मिलती जुलती बेल है। इंद्रायण की बेल मध्य, दक्षिण, तथा पश्चिमोत्तर भारत, अरब, पश्चिम एशिया, अफ्रीका के उच्च भागों तथा भूमध्यसागर के देशों में भी पाई जाती है। फूल नर और मादा दो प्रकार के तथा फल नांरगी के समान दो इंच से तीन इंच तक व्यास के होते हैं। ये फल कच्ची अवस्था में हरे, पश्चात् पीले हो जाते हैं और उन पर बहुत सी श्वेत धारियाँ होती हैं। इसके बीज भूरे, चिकने, चमकदार, लंबे, गोल तथा चिपटे होते हैं। इस बेल का प्रत्येक भाग कड़वा होता है।
हिन्दी - इंद्रायण
बँगला - इंद्रायण
गुजराती - इंद्रायण
संस्कृत - चित्रफल, इंद्रवारुणी
मराठी - कडु इंद्रावण
राजस्थानी और मारवाड़ी - गड़तुम्बा,गडूम्बा, तुम्बा
अंग्रेजी - कॉलोसिंथ या 'बिटर ऐपल'
लैटिन - 'सिट्रलस कॉलोसिंथस' (Citrullus colocynthis)
यह भी देखें -
धमासा - चर्म रोगों की रामबाण औषधि
खेजड़ी या शमी का वृक्ष (PROSOPIS CINERARIA)
खींप (लेप्टाडेनिया पाइरोटेकनिका)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें